शंकरपुर थाना क्षेत्र के जिरवा मधैली पंचायत के मधैली बाजार स्थित घुड़दौल टोला में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। मनोज कुमार यादव का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रशासन ने जांच और सहायता की प्रक्रिया शुरू कर दी है।