कफ सिरप मामले पर जीतू पटवारी बोले- सरकार असंवेदनशील, स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा
छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत की मौत के मामले में प्रदेश की बीजेपी सरकार को विपक्षी दलों ने निशाने पर ले लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार बेहद संवेदनशील है। जब तमिलनाडु ने कहा कि सिरप में जहरीले केमिकल हैं, जिनसे बच्चों की मौत हुई, सरकार ने उसे क्लीन चिट क्यों दी। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।