लातेहार: गुरु जी का 82वां जयंती धूमधाम से मना, अनाथ बच्चों के बीच सामग्री बांटी गई: वैधनाथ राम, पूर्व मंत्री
झामुमो के केंद्रित उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम के नेतृत्व मे रविवार की दोपहर गुरु जी का धूमधाम से जयंती मनाई गई।जिसमे बड़ी संख्या में झामुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि की।पूर्व मंत्री ने आज की कार्यक्रम की जानकारी साझा की। मौके पर अरुण दुबे सुदामा प्रसाद बुद्धेश्वर उरांव रिंकू कच्छप समेत कई लोग शामिल थे।