अलीनगर: हनुमाननगर हायाघाट: पूर्व विधायक उमाधर प्रसाद सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे कई नेता
हनुमाननगर हायाघाट के पूर्व विधायक उमाधर प्रसाद सिंह की 11वीं पुण्यतिथि बुधवार को विशनपुर चौक स्थित जमशेद मार्केट में मनाई गई। इस मौके पर बहादुरपुर व हायाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता और मदारपुर मोहल्ले के लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।सिंह का जन्म 1938 में हुआ था। वे बिहार में छात्र आंदोलन के नेता रहे।दी बार विधायक बने।