कान्हाचट्टी: कैंडी नगर में चंद्रवंशी समाज ने मनाई महाराज जरासंध की 5228वीं जयंती
कान्हाचट्टी प्रखंड के कैंडी नगर अखिल भारतीय चंद्रवंशी भवन शाखा प्रांगण में बुधवार को लगभग 10 बजे मगध सम्राट महाराज जरांसध की 5228 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने किया जबकि संचालन दीपक राम चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज जरांसध जी की प्रतिमा पर दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया गया।