गायघाट: गायघाट थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना परिसर में रविवार सुबह 11 बजे मे नवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सरून कुमार मंडल ने की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि दुर्गा पूजा के लिए सभी आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा पंडाल मानक के अनुरूप होना चाहिए तथा अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था आयोजक को करनी होगी।