भाई बहन के अटूट प्रेम संबंध को दर्शाने वाला त्यौहार सामा चकेवा के गीतों की गूंज बुधवार की रात को थम गई। सामा चकेवा त्यौहार में मिट्टी से बनी मूर्तियों का विसर्जन बुधवार को किया गया। बहनों ने त्योहार के दौरान भाइयों के स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस दौरान कार्तिक पूर्णिमा के प्रसिद्ध प्रसाद के रूप में लाई का वितरण किया गया।