चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा निवासी संजय कुमार मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भोपा बाजार में नई बाजार रोड पर मेरी दुकान है।उसी दुकान में एसीपी लगाने के लिए आदित्य प्रजापति निवासी रोपण छपरा जनपद देवरिया से बात हुआ वह काम करना शुरू किया तो एडवांस के रूप में 170000 रुपए खाते में दिया गया और ₹100000 नगद लिया पूरा काम नहीं किया और कार्य खराब किया