छिबरामऊ: खरौली गांव भाकियू किसान की बैठक हुई जिसमें कन्नौज जिला अध्यक्ष समेत संगठन के कई पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन (किसान) की आज एक बैठक हुई जिसमें जिला अध्यक्ष ने कई किसानों को सम्मानित कर उत्साह वर्धन भी किया। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो जिसको लेकर किसानों से वार्ता की इस दौरान खाद की कालाबाजारी रोकने से लेकर विद्युत समस्या व फसल का रेट उचित मिल सके जिस पर भी हुई चर्चा। खरौली गांव के किसानों के साथ बैठकर चर्चा की गई।