बांदा: कलेक्ट्रेट पहुंचकर दंपति ने लगाई फरियाद, एक व्यक्ति पर आरोप लगाया जमीन वापस न देने का
Banda, Banda | Sep 16, 2025 बांदा के चिल्ला क्षेत्र के महेदू गांव के रहने वाले दंपति मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर इन्होंने बलकट में 1 साल के लिए रखी जमीन को एक व्यक्ति के द्वारा वापस न करने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र दिया। शिकायत लेकर पहुंची स्वाती नाम की महिला ने बताया कि पिछले साल हमने अपने गांव के रहने वाले संतोष कुशवाहा को 15 हजार रुपए में 1 साल के लिए दिया था।