तरबगंज: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का प्रियंका गांधी को चुनौती देते वीडियो वायरल, बोले- चुनाव न हराया तो करूंगा जीवन का अंत
नवाबगंज के विष्नोहरपुर निवासी कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कांग्रेस नेता सांसद प्रियंका गांधी को सोशल मीडिया पर चुनौती देने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे प्रियंका गांधी को कही से भी उनसे चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए देखे जा रहे। वायरल वीडियो में वे कह रहे कि कहीं से भी वो चुनाव लड़ लें, अगर उन्हें हरा न पाया तो जीवन का अंत कर लूंगा।