बगीचा: बगीचा वन परिक्षेत्र के ग्राम कुटमा में एक घायल चीतल गांव में घुसा, ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा
बगीचा वन परिक्षेत्र के ग्राम कुटमा में रविवार की शांम लगभग 5 बजे एक चितल गांम में घुस गया,बताया जा रहा है की चितल गंभीर रूप से घायल था और शिकारियाें के चंगुल से भागकर गांव में घुस गया,जिसके बाद ग्रामीणाें ने चितल काे पकड़ा और वन विभाग काे शाैंप दिया,बताया जा रहा है की चितल के मुह में जख्म था,लेकिन वन विभाग के कर्मचारियाें ने बिना इलाज किए ही चितल काे फिर