मावली: रख्यावल के शनि महाराज मंदिर में वैष्णव वैरागी समाज विकास समिति की बैठक में समाज सुधार एवं विकास पर हुआ मंथन
Mavli, Udaipur | Sep 28, 2025 उदयपुर जिले के रख्यावल के शनि महाराज मन्दिर में रविवार शाम 6 बजे वैष्णव वैरागी समाज विकास समिति की बैठक में समाज सुधार एवं विकास पर मंथन किया गया। 8 बैठक विकास समिति उदयपुर संभाग की बैठक का आयोजन मंदिर प्रांगण मे किया गया। बैठक में समाज के कई विषय पर चर्चा की गई। आगामी बैठक में गत कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर रूपरेखा की चर्चा की गई।