खैरा: खैरा प्रखंड के कुरवा टॉड चौक पर कलाकारों ने खरीद किसान सहकारी चौपाल का नुक्कड़ नाटक आयोजित किया
Khaira, Jamui | Sep 15, 2025 खैरा प्रखंड के कुरवा टॉड चौक पर कलाकारों ने खरीद किसान सहकारी चौपाल का सोमवार की शाम 4:00 बजे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयोजन किया गया । जिसमें अगल-बगल के युवक एवं महिलाएं उपस्थित थी ।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकार बता रहे थे कि खरीफ फसल का समय पर बुआई करना चाहिए । जिससे कि अधिक पैदा होगी अगर किसी भी प्रकार का फसल में कीड़ा लग गया हो तो संबंधित विभाग के वि