गोगावां: गोगावां पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी से 2 लाख 35 हजार रुपये के 11 अवैध हथियार किए ज़ब्त
गोंगवा थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया की, ग्राम बिलाली के खऱगोन-खण्डवा पर एक व्यक्ति कार मे अवैध हथियार ले जाने के लिये बैठा हुआ था घेराबंदी कर कार मे से एक व्यक्ति को कार मे पकड़ लिया जबकि एक भाग गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम गगनदीप सिंह निवासी बालाचौर पंजाब का होना बताया आरोपी गगनदीप के कब्जे से 7 देशी पिस्टल व 4 देशी कट्टे कीमत 2लाख 35 हजार के जप्त