पकरीबरावां के हनुमान नगर मोहल्ले में गुरुवार सुबह ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इससे न केवल मोहल्ले के सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है। गर्मी के इस मौसम में बिजली गुल रहने से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।