कामडारा: मॉडल स्कूल कुदा के पास बाइक चालक ने एक वृद्ध को मारी टक्कर, दोनों सीएचसी कामडारा में भर्ती
Kamdara, Gumla | Oct 13, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मॉडल स्कूल कुदा के समीप खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बाईक चालक ने एक वृद्ध व्यक्ति लेयान तोपनो गांव कोंडकेरा निवासी को धक्का मारा।इस घटना मे बाईक चालक सुधीर सुरीन और वृद्ध लेयान दोनों जख्मी हो गये है।जिसे कामडारा पुलिस की टीम ने उठाकर दोनो को ईलाज के लिये सीएचसी कामडारा मे भर्ती करा दिया है।