आज़मनगर: आजमनगर: अनुमंडल पदाधिकारी ने धबौल व इमामनगर में कटाव निरोधी कार्य का लिया जायजा
आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के धबौल व इमामनगर में हो रहे कटाव निरोधी कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने शुक्रवार को दिन के तीन बजे जायजा लिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने मौजूद कार्यपालक अभियंता व अन्य पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।