सोनपुर: परमानंदपुर के मुरथान चौर में गेहूं के खेत में आग लगने से 1 बीघा से अधिक फसल जलकर हुई नष्ट
Sonepur, Saran | Apr 12, 2024 परमानंदपुर पंचायत के मुरथान चौर में गेहूं के खेत में आग लगने से शुक्रवार को 1 बीघा से अधिक फसल जलकर नष्ट हो गई। राहगीरों एवं किसानों ने इसकी जानकारी अग्नि कर्मियों को दी। अग्नि कर्मियों ने पहुंचकर आग तो बुझा दिया लेकिन खेत में लगे गेहूं व कटे हुए गेहूं जलकर नष्ट हो गए है। सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।