छतरपुर: ढ़ाडरी गांव के पास आकाशवाणी स्टेशन के किनारे मृत मवेशियों का मांस खा रहे कुत्ते, सड़क पर फैल रही दुर्गंध!
छतरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ढाडरी गांव के पास स्थित आकाशवाणी स्टेशन की सड़क किनारे मृत पड़ी मवेशियों के मांस को कुत्ते क्षत विक्षत कर रहे हैं जिसके कारण न सिर्फ क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है बल्कि सागर की ओर जाने वाली सड़क से निकालने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह तस्वीर 19 नवंबर शाम 5:00 की है !