बेल्थरारोड तहसील में शनिवार का समाधान दिवस कई सनसनीखेज़ खुलासों और तेज़ एक्शन का गवाह बना। दूर-दराज से आए फरियादियों की भीड़ में उस वक्त सन्नाटा छा गया जब गोविंदपुर दुगोली निवासी बुजुर्ग उमाशंकर और करीमपुर के कपिलदेव ने डीएम के सामने फफकते हुए कहा कि “साहब, हम जिंदा हैं… लेकिन कागज पर हमें मृतक बताकर हमारी वृद्धपेंशन रोक दी गई है।”