लखीसराय: नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ पर एसपी की अपील, परिवार और समाज से करें नशा मुक्ति की शुरुआत
जिला मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सामने नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार की दोपहर 12:15 पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिलेवासियों से नशा मुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण अपील की।एसपी ने कहा कि “मैं सभी जिलेवासियों से अपील करना चाहता हूं कि नशा मुक्त होने का जो भी प्रयत्न हो सके इसकी शुरुआत सबसे पहले स्वयं से करें।