अल्मोड़ा: पर्यटन विभाग के सचिव ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया, कहा- मल्ला महल को दशहरे से पर्यटकों के लिए खोलने का प्रयास
Almora, Almora | Sep 15, 2025 राज्य के पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया। दोपहर करीब 03 बजे उन्होंने मेयर अजय वर्मा तथा सीडीओ रामजीशरण शर्मा के साथ सर्किट हाउस से मल्ला महल तक पैदल बाजार का भ्रमण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बाजार के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जाए, बिजली और पानी की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाए।