कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उसरी पंचायत के छोटकी कोनिया गांव में गोनर मुखिया के आवासीय परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में बुधवार को कथा के तीसरे दिन अयोध्या के कथावाचक ऋषव जी महाराज ने भगवान के चौबीस अवतारों तथा समुद्रमंथन प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। कथावाचक ने कहा