मोरी: नुराणु गांव में अतिवृष्टि के कारण आई आपदा से ग्रामीणों के कई हेक्टेयर सेब के बागीचों और आवासीय भवनों को हुआ नुकसान
अतिवृष्टि से ग्रामीणों के सेब के बागीचों के साथ ही कोठार, रसोई और भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण गांव के संंपर्क तहसील मुख्यालय मोरी से कट गया है। डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि राजस्व सहित उद्यान विभाग की एक संयुक्त टीम बनाकर गांव में पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है।