आठ सूत्री मांगों को लेकर बीआरपी–सीआरपी बुधवार को अपराह्न 4 बजे तक नाला में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया|मालुम हो कि बीआरपी–सीआरपी महासंघ की प्रदेश कमेटी द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है। इसी क्रम में बुधवार को नाला प्रखंड में कार्यरत बीआरपी एवं सीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया|