आनंदपुरी: आनंदपुरी क्षेत्र में 16 सीटर जीप में 60 सवारियां, बोनट से स्टेपनी तक लटके, ड्राइवर के गेट पर भी चढ़े यात्री
जीप में सवारी बैठाने की क्षमता 16 की और बैठाई गई 60 सवारियां। अंदर से लेकर बाहर तक और बोनट से लेकर छत और स्टेपनी तक ऐसी कोई जगह नहीं बची जहां सवारियां नहीं थी। ये वीडियो है बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी इलाके का। ओवरलोड भरी सवारियों और स्पीड में जीप को दौड़ते हुए ड्राइवर को न तो इनकी जान की परवाह है और न ही किसी कानून या नियम का डर।