मुरैना नगर: मुरैना में मजदूरों का आंदोलन, 46 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय घेरा, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मुरैना में भारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर बड़ी संख्या में श्रमिक और कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे,जहाँ मुख्यमंत्री के नाम 46 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।वेतन विसंगति,नियमितीकरण,पेंशन सुधार और सामाजिक सुरक्षा जैसी प्रमुख मांगों पर तुरंत कार्रवाई की माँग की गई।कार्यक्रम का नेतृत्व बृजराज डंडोतिया ने किया।चेतावनी दी कि समाधान न मिलने पर आंदोलन तेज होगा