बागपत: कस्बा टटीरी में धमाके के साथ स्पार्किंग से केबल में लगी आग, घंटों बिजली आपूर्ति बाधित, वीडियो हुआ वायरल
Baghpat, Bagpat | Sep 17, 2025 कस्बा टटीरी निवासी मोहित, शांतनु मानव राजपूत के मुताबिक मंगलवार की रात करीब दस बजे कस्बा टटीरी स्थित आर्य समाज रोड पर धमाके के साथ हुई स्पार्किंग से केबल में आग लग गई थी।जिससे आसपास लोगों में अफरातफरी मच गई। केबिल में आग लगने से करीब तीन-चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसी दौरान नगरवासियों ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।