बीघापुर: बीघापुर के कैंचीमोड़ में फोर व्हीलर गैरेज संचालक की करंट लगने से हुई मौत
Bighapur, Unnao | Sep 26, 2025 बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के कैचीमोड़ में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। फोर व्हीलर कार गैरेज चलाने वाले संचालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव त्रिपुरारपुर मजरे पूरनखेड़ा निवासी शैलेंद्र सिंह पटेल (30) पुत्र पीताम्बर बीघापुर के कैचीमोड़ पर कार गैरेज संचालित करता था।