तमकुही राज: बहादुरपुर में एनएच-28 पर हादसा: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर, हालत नाजुक
तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर-सलेमगढ़ में एनएच-28 परपीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक राजा पुत्र नसरुद्दीन निवासी तिवारी मठिया, थाना कुचायकोट, जिला गोपालगंज (बिहार) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर NHAI के एम्बुलेंस टीम ने घायल को CHC तमकुहीराज पहुँचाया गया। जहां से उसे नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया गया है।