आठनेर: छिंदवाड़ वन ग्राम में नेटवर्क की समस्या से लोग परेशान, केवाईसी सहित ग्रामीणों के कई काम अटके
Athner, Betul | Oct 27, 2025 आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के वन ग्राम छिंदवाड़ में कोई नेटवर्क नहीं मिलने से आनलाइन कार्य प्रभावित हो रहें हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक वर्ष पुर्व ग्राम में एयरटेल कम्पनी का टावर लगा परन्तु आज तक उसे शुरू नहीं किया गया। जिससे पंचायत के आनलाइन कार्य ग्रामीणों की केवाईसी और राजस्व सम्बंधी कार्य प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नेटवर्क नहीं मिलता।