विधायक रौशन लाल चौधरी मृतक सीताराम के परिजनों से की मुलाकात बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी रविवार को केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेंगवरी गांव पहुंच कर मृत सिताराम साव के परिजनों से मिलकर निष्पक्ष जांच में भरपूर सहयोग करने का आश्वाशन दिए! साथ हीं हरसंभव मदद की बात भी कही।