सिमरी बख्तियारपुर: भटपुरा में महिला की मौत के बाद शव रखकर प्रदर्शन, सड़क पर कई घंटों तक लगा रहा जाम
सिमरी बख्तियारपुर के भटपुरा में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। रविवार सुबह दस बजे खेत घास काटने गई महिला की देर शाम शव अर्द्धनग्न अवस्था में बहियार से शव बरामद किया गया। महिला की पहचान कलावती देवी के रूप में की गई जो भटपुरा गांव की रहने वाली थी। शव जलकुंभी से ढका हुआ था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया था।