मुरैना नगर: बारिश थमी, पर मुरैना के किसानों का दर्द बाकी, बेमौसम बारिश से खेतों में सड़ रही फसल
मुरैना जिले में बे-मौसम बारिश तो थम गई,पर किसानों का दर्द बाकी है। खेतों में पानी उतरने के बाद अब धान की फसल सड़ने लगी है।बानमौर इलाके के जरारा, चुरहेला, बिचौली और नौगांव सहित अन्य गांवो में फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। किसान कर्ज़ लेकर बोई फसल की बर्बादी से परेशान हैं। सर्वे टीम अब तक नहीं पहुंची, मुआवज़े की आस में किसान प्रशासन की राह देख रहे हैं।