सुपौल: सुपौल प्रखंड के सभागार भवन में पिपरा और सुपौल विधानसभा का शिफ्टवार बैठक किया गया
Supaul, Supaul | Sep 14, 2025 सुपौल BDO ज्योति गामी की अध्यक्षता में सुपौल प्रखंड के सभागार भवन में सुपौल विधानसभा एवं पिपरा विधानसभा का शिफ्टवार किया गया बैठक। जिसकी सूचना सुपौल जिला प्रशासन के ऑफिशल फेसबुक पेज के माध्यम से आज रविवार दोपहर 2:00 बजे दिया गया है। जहां मौके पर सुपौल BDO ज्योति गामी ने दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।