मेसकौर: आखिर प्यार की हुई जीत: गांव वालों ने प्रेमी को पकड़कर दूल्हा बनवाया, मंदिर में कराई शादी
Meskaur, Nawada | Oct 29, 2025 नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के अंकरी गांव में एक दिलचस्प और फिल्मी अंदाज़ वाला प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बन गया। हिसुआ थाना क्षेत्र के मनवा गांव के गोविंद महतो के पुत्र सोनू कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे अंकरी गांव आया था। दोनों के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और सोनू अक्सर मिलने आता था। 9 am