दावथ: परमानपुर चातुर्मास व्रत स्थल पर जीयर स्वामी ने प्रवचन में कहा, प्रलय के बाद एकमात्र श्रीमन नारायण बचते हैं
Dawath, Rohtas | Sep 14, 2025 दावथ प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पर रविवार को 06 बजे भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि जब प्रलय आता है, उस समय सारे सृष्टि का समापन हो जाता है। यहां तक की ब्रह्मा, शिव एवं सभी देवता चिरंजीवी भी समाप्त हो जाते हैं। प्रलय के बाद एकमात्र श्रीमन नारायण ही बचते हैं। वही जब ब्रह्मा जी सोते हैं, जब उनक