आगरा के सेवला जाट निवासी पवन कुमार फिरोजाबाद से कंटेनर में शराब के खाली पउआ लेकर सोनीपत जा रहा था, शुक्रवार तड़के तीन बजे करीब मांट थाना क्षेत्र में कंटेनर बराबर में चल रही इनोवा से टच हो गया, इसके बाद इनोवा सवारों ने कंटेनर चालक से मारपीट कर करीब चार हजार रूपये, मोबाइल और कंटेनर की चाबी छीन ली, और नोएडा की िर भाग गए, पुलिस मामले की जाँच में जुटी है