हाटपिपल्या: हाटपिपल्या के गुरीया रोड की बदहाल सड़क से आमजन परेशान,अंतिम यात्रा निकालने में भी आई परेशानी #jansamasya
हाटपिपल्या के वार्ड क्रमांक 11 गुरीया रोड़ अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे आमजन परेशान है वहीं आज अंतिम यात्रा निकालने में भी परेशानी आई, समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है !