माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ईंटों गांव में लोगों को और छात्र छात्राओं को आज दिन शुक्रवार समय 5 बजे जागरूक किया गया,बताया गया कि आज वीर बाल दिवस इस लिए मनाया जाता कि 26 दिसंबर सन 1704 को गुरु गोविंद सिंह के छोटे दो पुत्रों ने अपने स्वधर्म और वतन के लिए हंसते हंसते बलिदान दे दिया था,जिसको लेकर यह वीर बाल दिवस मनाया गया।इस मौके पर संभ्रांत लोग मौजूद रहे।