अरवल: कुर्था पेट्रोल पंप के पास पेड़ से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, साथी घायल
Arwal, Arwal | Oct 21, 2025 कुर्था गंगा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित हो गई पेड़से एक बाइक टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है घायल व्यक्ति की पहचान बांसी थाना क्षेत्र के राजनंदन उर्फ करीमन जो सूरजमल विधताओं का निवासी है वहीं सूरज पासवान जो धरने का निवासी है वह गंभीर रूप से जख्मी है।