अंबाह: ग्यासीपुरा में ई-रिक्शा की 4 बैटरियाँ चोरी होने से चालक का रोजगार ठप
Ambah, Morena | Nov 17, 2025 ग्यासीपुरा निवासी देवेश के ई-रिक्शा से सोमवार सुबह चार बैटरियाँ चोरी हो गईं। रात में वह रिक्शा को घर के बाहर चार्जिंग पर लगाकर सो गया था, लेकिन सुबह बैटरियाँ गायब मिलीं। करीब 40 हजार रुपये कीमत की बैटरी चोरी से उसका रोज़गार प्रभावित हुआ। देवेश की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।