कोल: मानई में मैक्स गाड़ी की स्टेफ़नी चुराने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी से हुआ झगड़ा, दबंगों ने मारपीट कर 4 लोगों को किया घायल
Koil, Aligarh | Sep 16, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव मानई की है।जहां मैक्स गाड़ी की स्टेफनी चुराने का आरोप पर लगाते हुए दबंग पड़ोसियों ने परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना में परिवार में महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों का आरोप है कि दबंगों ने चोरी का आरोप लगाते हुए लाठी डंडों से मारपीट करते हुए उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया।