गाज़ियाबाद: झगड़े में बीच-बचाव करने पर युवक को पड़ा भारी, नशे में धुत आरोपी ने लाठी से किया हमला
मोदीनगर के कोतवाली क्षेत्र की विजयनगर कालोनी में एक झगड़े को रोकने की कोशिश करने वाले युवक को गंभीर चोटें आईं। आकाश शर्मा नाम के युवक ने जब दो पक्षों के बीच चल रहे झगड़े को रोकने का प्रयास किया, तो एक नशे में धुत व्यक्ति ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। घायल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।