टिब्बी के राठी खेड़ा ग्राम पंचायत में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री का एमओयू रद्द करने व किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को संगरिया में महा पंचायत आयोजित की गई। इस महा पंचायत में टिब्बी क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। महा पंचायत के दौरान सन 1970 में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।