फर्रुखाबाद: नाला मछरट्टा क्षेत्र में लेंटर का प्लास्टर गिरने से महिला घायल, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
फर्रुखाबाद शहर कोतवाली के मोहल्ला नाला मच्छरट्टा क्षेत्र में सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे 80 वर्ष पुराने मकान का लेंटर का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिससे घर में बैठी महिला राजेश्वरी पत्नी स्व. विनोद कुमार वर्मा घायल हो गईं। राजेश्वरी अपने बेटे अभिषेक वर्मा के साथ पुश्तैनी मकान में रहती हैं।राजेश्वरी ने बताया कि उनके घर के साथ जुड़ी पड़ोसियों से दीवार का विवाद महीनों