मुरैना नगर: मुरैना में घने कोहरे का कहर, रेंगते दिखे वाहन, पुलिस ने चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी
मुरैना में सोमवार रात अचानक घना कोहरा छा गया,जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया।रात 8 बजे के बाद शहर और नेशनल हाईवे पर दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई। वाहन रेंगते नजर आए और बाजारों में जल्दी सन्नाटा पसर गया। ठंड भी बढ़ गई।मुरैना यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से धीमी गति, हेडलाइट जलाकर चलने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है।