गरोठ: ड्यूटी छोड़ CM मोहन यादव की पूजा कराने पहुंचा वनरक्षक, वन विभाग ने काटा एक दिन का वेतन
गरोठ उपवन मंडल के वनरक्षक जगदीश व्यास को गांधीसागर में सीएम ड्यूटी में तैनात किया गया था, वनरक्षक बिना वर्दी के स्टेज पर पहुंचकर मुख्यमंत्री की पूजा अनुष्ठान करवाया गरोठ उपवन मंडल रेंजर अंकित भदोरिया ने कार्रवाई के लिखा पत्र जगदीश व्यास का एक दिन का वेतन भी काटा गया देखिए खबर