सांगोद: कनवास की अरु नदी में 10 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया, प्रशासन से रेस्क्यू की मांग
Sangod, Kota | Oct 11, 2025 सांगोद. कनवास कस्बे के बीचों बीच बहने वाली अरू नदी में शनिवार को करीब 12बजे 10 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ को सबसे पहले राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी, यह नदी कनवास कस्बे को मुख्य बाजार और बस स्टैंड से जोड़ने वाले बाईपास मार्ग पर स्थित है।